" तेरी वजह से मेरी पत्नी मुझे छोड़ कर चली गयी '' और उसने गुस्से से उस बोतल को नीच पटक कर तोड़ दिया.
फिर दूसरी खाली बोतल उठाकर वो बोला -
" तेरी वजह से मेरा घर बर्बाद हो गया '' और उसे भी उसने जमीं पर पटक कर तोड़ दिया.
फिर तीसरी खाली बोतल उठाकर वह बोला -
" तेरी वजह से मेरी जिंदगी तबाह हो गयी '' और उसेभी उसने जमीं पर पटक कर तोड़ दिया.
अब आखरी पांचवी बोतल , जो की अब भी भरी हुयी थी, उठाकर वह बोला -
" तेरी कोई गलती नहीं है ... इतना सब कुछ होते हुए ...अब तू हि तो मेरा जिनका सहारा है ... '' कहकर ढक्कन खोलकर उसने उसे मुह से ..लगाया.