Wife - मै ड्राईवर को नौकरी से निकाल रही हु , क्योंकि आज मै दूसरी बार मरते मरते बची हूँ !
Husband - Darling please उसे और एक मौका तो दो .
कहते हूए संता अपने बिवीके पास गुसलखानेमें आया. फिरभी बीवीने बात नही की.
' ये क्या कर रही हो'
फिरभी बीवी बात करनेको तयार नही थी.
' मै तुमसे बात कर रहा हूं ' उसने कहा.
' मै आपसे बात नही कर रही हूं ' बीवीने कहा.
' क्यो ?' संताने चिढकर पुछा.
' क्योंकी आप मुझसे प्यार नही करते ' बीवीने कहा.
संता और चिढकर अपनी बेटोंकी तरफ़ इशारा करते हूए बोला. ' तो तुम्हे क्या लगता है की ये बच्चे मैने गुगल से डाऊनलोड किए है ?'
पुरी LIFE को सुधारनेको लिए एक WIFE काफ़ी है.
पर एक WIFE को सुधारनेके लिए पुरी LIFE भी कम है.
औरते आदमीयोंके मुकाबले अच्छा, शांत और लंबा आयुष्य व्यतीत करती है ... इसका क्या कारण होगा ?
एक बुध्दीमान सरदारजीने झटसे जवाब दिया - क्योंकी उन्हे बीवीयां नही होती.
Sent by - Vikas Naik
बिमार कर्मचारी पतीसे उसकी बीवी बोली - इसबार कोई जानवरोंके doctor को दिखावो तभी आप ठीक हो पाएंगे.
पती - वह क्यों ?
बीवी - रोज सुबह मुर्गे तरह जल्दी उठ जाते हो...
घोडे की तरह दौडकर ऑफ़ीस जाते हो ...
गधेकी तरह दिनभर काम करते हो ...
लोमडी की तरह इधर उधर से information बटोरकर Report बनाते हो...
बंदर की तरह Boss के इशारे पर नाचते हो ..
घर आकर कुत्तेकी तरह हमपर चिल्लाते हो ...
और फ़िर रातमें भैसे की तरह सो जाते हो...
इन्सानोका doctor तुम्हे क्या खाक ठीक कर पाएगा ?... !!
Sent by - Vikas Naik
Labels: b.e. jokes, break jokes, bus jokes, city bus jokes, kiss jokes, second year jokes
इस साईट पर आपभी चुटकुले भेज सकते है