Bechara Mard – बेचारा मर्द
मर्द अगर औरत पर हाथ उठाए तो ज़ालिम , औरत से पिट जाये तो बुजदिल
औरत को किसी के साथ देख कर लड़े तो इर्शालू, अगर कुछ न कहे तो बेघैरत
अगर घर से बहार रहे तो आवारा , घर में रहे तो नाकारा
बचों को डांटे तो ज़ालिम , न डांटे तो लापरवा
हाय मर्द बेचारा जिसके जीवन मे सिर्फ दर्द ही दर्द है
और उपरसे कहते है की मर्द वही होता है जिसको दर्द नही होता
एक सरदारजी ट्राफिक पोलिस के interview के लिए गया
interviewer :- अगर एक आदमी गधेकी सवारी करते हुए रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है , तो क्या आप उसे दण्डित करोगे ?
सरदारजी :- नहीं
interviewer :- क्यों ?
सरदारजी :- क्योंकि हेलमेट २ व्हीलर के लिए जरुरी है ... ४ व्हीलर के लिए नहीं
चिंटू :- हमारे यहाँ एक ऐसी चीज है की हम दिवार की उस तरफ का भी देख सकते है ...
पिंटू :- सचमुछ ... ऐसी क्या चीज है तुम्हारे यहाँ ?
चिंटू :- खिड़की !
.
हवालदार - साब कल कैदीयोंने हवालातमे रामलीला प्रस्तुत की.
इन्स्पेक्टर - अरे वा , ये तो बहुत अच्छी बात है.
हवालदार - लेकिन साब, जो हनुमान बन गया था, वह संजीवनीका पौधा लाने गया था. वह अभीतक वापस नही आया है .
- प्रतिक प्रकाश गवळी, गुरुकुल लोणावळा
डेडी & बेटा
डेडी: बेटा, आजकल में देख रहा हूँ कि जब भी में तुम्हारी पिटाई लगाता हूँ तो तुम कोई प्रतिक्रिया ही नहीं करते, कैसे अपना गुस्सा कंट्रोल करते हो तुम?
बेटा: में तुरंत जाकर टॉयलेट साफ करने लगता हूँ।
डेडी: इससे गुस्सा शांत करने में कैसे मदत मिलती हैं।
बेटा: वो ऐसे कि में, टॉयलेट की सफ़ाई के लिए आपका टूथ ब्रश इस्तेमाल करता हूँ।
एक लड़की (दुकानदारसे) - इस ड्रेस का क्या दाम है?
दुकानदार :- (बदतमीजी करते हुए) :- जादा नहीं बस चार किस .
लड़की - और इस ड्रेस का?
दुकानदार - बस १० किस .
लड़की (चतुरतासे) :- दोनों पैक कर देना , बिल मेरी दादी देंगी .
एक मौलवी अपनी बिवीसे : - बेगम मै जब मर जाऊ तो अपनी सामने वाली उस पड़ोसन को जरुर बुला लेना
मौलवी की बीवी :- कौनसी पड़ोसन ?
मौलवी - अरे वही जो कोई मरनेसे मुर्देसे चिपक चिपक कर रोटी है,
Sent by - Abhi on 25/03/२०१०
Sponsored by - Enovels.in
हर भारतीय नारी अपने जीवनमे राणी लक्ष्मीबाई होती है -
शादिसे पहले वह राणी होती है
शादीके बाद वह लक्ष्मी बन जाती है
और बाल बच्चे होनेके बाद दिन रात काम करनेवाली बाई बन जाती है
sent by - Anonymous
Labels: enjoy holi, happy holi, hindi holi, holi jokes, holi sms, indian festivals
अगर कोई लड़की आपको भाई (BHAI) कहती है तो उसमे बुरा मानने की कोई बात नहीं क्योंकि (BHAI) का मतलब Best Husband Available in India यह भी होता है
Sent by - Anonymous
Hindi comedy poems / kavita - मछर की शादी
मछर की मख्खी से हो गयी शादी
पहली ही रात मे मछर की हो गयी बर्बादी
बोला अपनी तो किस्मत ही है खोटी है
मख्खी तो रात मे 'ऑल आउट' लगाकर सोती है
sent by - Pankaj, Delhi
Hindi jokes - डाली
यहाँ डाली वहां डाली , सारे जहाँ मे डाली
मैंने कम्बक्थ जिस डाली पर नजर डाली
वही डाली किसी और ने तोड़ डाली
sent by - संजय, गोरखपुर
रंगिंग के वक्त लडको ने १ लड़की से कहा ,- ' १ सवाल का जवाब दो - पटना कहाँ पर है ?
लड़की - ' बिहार में '
लडके - यहीं पट जाओ इतने दूर जाने की क्या जरुरत है ....!
Sent by ----Deepak-9572448356
sponsor links Hindi Novels English Novels Win $100 English Jokes
इस साईट पर आपभी चुटकुले भेज सकते है