.

Hindi sardar santa banta jokes - मटन कबाब
हर शुक्रवार रातको संता सिंग अपने घरमें चिकन और मटन कबाब बनाता था. लेकिन उसके सारे पडोसी कठोर किसमके कॅथोलीक थे ... और उन्हे उनके धर्मगुरुने शुक्रवारके दिन चिकन और मटन खानेके लिए मना किया था. लेकिन शुक्रवारकी रात संताके घरसे आनेवाली चिकन और मटनकी खुशबु उन कॅथोलीक लोगोंको बहुत विचलित करती थी. इसलिए उन्होने आखिर अपने धर्मगुरुसे इस बारेमें बात की.
धर्मगुरु संतासे मिलनेके लिए उसके घर आया और उसने उसे कॅथोलीक बननेकी सलाह दी. उस धर्मगुरुके और अपने पडोसियोंके बहुत मनाने, समझा बुझानेके बाद संता सिंग अनिच्छासे क्यों ना हो एक दिन कॅथोलीक चर्चमें उनकी प्रार्थना अटेंड करनेके लिए गया. फिर अचानक उस धर्मगुरुने संताके शरीरपर पवित्र पाणी छिडका और कहा, '' तुम जनमसे सिख थे, और सिख बनकेही बडे हो गए, लेकिन अब तुम कॅथोलीक हो''
संताके पडोसे बहुत खुश थे - लेकिन अगला शुक्रवार आने तकही.
अगले शुक्रवारके रात फिरसे संताके घरसे चिकन और मटन कबाब की खुशबु सारे महौल्लेमें फैल गई. पडोसियोंने तुरंत कॅथोलीक धर्मगुरुको बुलाया. धर्मगुरु जब संताके घरके पिछवाडे उसके घरमें दाखील होगए और उसे डांटनेके लिए तैयारही थे, तब वे अचानक रुक गए और आश्चर्यसे संताकी तरफ देखने लगे.
वहां संता एक छोटी पवित्र पाणीकी बॉटल पकडकर खडा था. उसने वह पवित्र पाणी चिकन और मटनपर छिडकते हूए कहा, '' ओए... तुम जनमसे चिकन और बकरा थे, और चिकन और बकरा बनकेही बडे हो गए, लेकिन यारा अब तुम आलू और टमाटर हो ''
Hindi Mutton chicken jokes, Hindi Santa banta sardar jokes, Hindi holy water catholic jokes, Hindi tandoori chicken lamb kabab jokes, Hindi priest jokes, Hindi non veg jokes, Hindi genuine jokes
.