.
Hindi jokes - very fast ... very fast ... Made in Japan
एक जापानी मुसाफीर साईट सीईंग के लिए भारतमें आ गया. आखरी दिन सब कुछ देखनेके बाद उसने एक टॅक्सीवालेको हाथ दिखाया और उसे हवाई अड्डेपर ले जानेके लिए कहा. टॅक्सी जब रास्तेपर दौड रही थी तब एक होंडा गाडी उस टॅक्सीको ओव्हरटेक करती हूई आगे निकल गई. उस जापानी मुसाफिरने टॅक्सीके खिडकीसे अपना सर बाहर निकाला और चिल्लाने लगा, '' होंडा... वेरी फास्ट ... वेरी फास्ट... मेड इन जापान'
थोडीही देरमें एक टोयाटा गाडी उस टॅक्सीको ओव्हरटेक करती हूई आगे निकल गई. फिरसे उस जापानी मुसाफिरने अपना सर खिडकीसे बाहर निकाला और चिल्लाने लगा, '' टोयोटा... वेरी फास्ट... वेरी फास्ट... मेड इन जापान'
और थोडी देरमें एक मितसुबीशी गाडी उस टॅक्सीको ओवरटेक करते हूए आगे निकल गई. वह मुसाफिर अब तिसरी बार खिडकीसे अपना सर बाहर निकालते हूए चिल्लाने लगा, '' मितसुबीशी... वेरी फास्ट ..वेरी फास्ट.. मेड इन जापान''
लेकिन अब टॅक्सीके ड्रायव्हरको उस मुसाफिरका गुस्सा आने लगा था लेकिन वह कुछ ना बोलते हूए वैसाही चूप बैठा रहा. ऐसा आगेभी कोई जापानी कार या कोई जापानी चिज दिखनेके बाद वह मुसाफीर चिल्लाता रहा. आखीर टॅक्सी हवाई अड्डेपर पहूंच गई. ड्रायव्हरने गाडीका किराया बताया, '' 300 डॉलर्स''
जापनीजने चौंककर कहा, '' 300 डॉलर्स... इट्स वेरी एक्सपेन्सीव... वेरी एक्सपेन्सीव''
उसपर वह ड्रायव्हर उस मुसाफिरकी नकल उतारते हूए बोला, '' टॅक्सी मिटर... वेरी फास्ट .. वेरी फास्ट ... मेड इन जापान''
Hindi jokes, Hindi chutkule, latife, dohe, shero shayari, upanyas, sahitya, indian katha, indian kahaniya, rastrabhasha jokes, muhavare, kisse, chatpate kisse, majakiaya, majak, masti, andaj, khabare
.