Hindi jokes : फेडरल जज
एकबार एक फेडरल जजकी कार देर रात शहरसे बहुत दुर फेल हो गई. वह जज पासही एक फॉर्म हाऊस देखकर वहां कुछ मदद मिलेगी इस आशासे गया. वहां एक सुंदर स्त्री रहती थी. उस स्त्रीने कहा की वह वहां अकेली रहती है इसलिए उसे गॅरेज वैगेरे खोलनेके लिए सुबहतक इंतजार करना पडेगा.
'' तो ठिक है इस हालातमें मै तुम्हे मुझे यहां रातभर रहने देनेके लिए बिनती करता हूं '' उस जजने कहा.
'' लेकिन सर मैं यहां अकेली हूं '' उस स्त्रीने कहा.
'' डरनेकी कोई बात नही आखिर मै कोर्टका एक फेडरल जज हूँ '' उस जजने कहा.
'' लेकिन सर यहां सिर्फ एकही बेडरुम है '' उस स्त्रीने कहा.
'' डरनेकी कोई बात नही आखिर मै कोर्टका एक फेडरल जज हूँ '' उस जजने कहा.
वे दोनों बेडरुमकी तरफ गए और उस स्त्रीने कहा, '' लेकिन सर यहांतो सिर्फ एकही बेड है ''
'' डरनेकी कोई बात नही आखिर मै कोर्टका एक फेडरल जज हूँ '' उस जजने कहा.
इसलिए वे रातको एकही बेडपर एक दुसरेकी तरफ पिठ कर एकही बेडपर सो गए.
सुबह जागनेके बाद जब जजने उस स्त्रीके साथ फॉर्म हाऊसके परिसरमें एक चक्कर मारी, एक जागह उसे मुर्गोंका एक काफीला दिखा. लेकिन नजदिक जाकर देखनेके बाद जजके खयालमें आया की उस काफीलेमें सिर्फ 20 मुर्गीयां है और लगभग 60 मुर्गे है. उसे वह थोडा अटपटासा लगा इसलिए उसने उस स्रीसे पुछा , '' 60 मुर्गे और सिर्फ 20 मुर्गीयां थोडा अटपटा नही लगता''
'' उसमें क्या अटपटा है ... उन 60 मुर्गोंमे सिर्फ 10 कामके मुर्गे है.''
'' और बाकी 50'' जजने पुछा.
'' और बाकी 50 फेडरल जज है'' उस स्त्रीने जवाब दिया.
Hindi new jokes, Hindi jokes, Hindi gags, Hindi fun, Hindi judge jokes, Hindi federal jokes, Hindi tricky jokes, Hindi farmhouse jokes, Hindi vehicle lady ladies jokes, Hindi must jokes, chutkule
0 comments:
Post a Comment