Hindi jokes - अमेरीकन अधिकारी और कॅनेडीयन अधिकारी के बिच हुवा संवाद
निचे दिया हुवा 1995 में अमेरीकन समुद्री जहाजपर तैनात अधिकारी और कॅनेडीयन अधिकारी के बिच देर रात हुवा संवाद है --
कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकरपर ) - दुर्घटनासे बचनेके लिए कृपया अपना जहाज 15 अंश दक्षिणकी तरफ मोडीए.
अमेरीकन अधिकारी (लाऊडस्पिकरपर) - दुर्घटनासे बचनेके लिए आपही कृपया अपना जहाज 15 अंश उत्तरकी तरफ मोडीए.
कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकरपर ) - नही यह मुमकिन नही, दुर्घटनासे बचनेके लिए आपकोही अपना जहाज 15 अंश दक्षिणकी तरफ मोडना पडेगा.
अमेरीकन अधिकारी (लाऊडस्पिकरपर) - मै अमेरीकन नेव्हीके जहाजका कप्तान बोल रहा हूं. मै फिरसे बोल रहा हूं की तुम्हारा जहाज 15 अंश उत्तरकी तरफ मोडो.
कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकरपर ) - नही, मै फिरसे बोल रहा हूं की आप आपका जहाज 15 अंश दक्षिणकी तरफ मोडीए.
अमेरीकन अधिकारी (लाऊडस्पिकरपर) - यह अमेरिकन प्लेन कॅरीयर यूएस लिंकन जहाज है, अमेरीकन नेव्हीमें यह दुनियामें दुसरा सबसे बडा जहाज है. और हमारे पास तिन बडे बडे विनाशकारी रॉकेट्स, पांच बारुदसे भरे हूए प्लेन्स और उसके अतिरिक्त बहुतसारे हथियार है. और इस जहाजका मै कॅप्टन हूं. मै तुम्हे ऑर्डर और चेतावनी देता हूं की आप अपना जहाज तुरंत 15 अंश उत्तरकी तरफ मोडीए अन्यथा हम अपना जहाज बचानेके लिए कडीसे कडी कार्यवाही करेंगे.
कॅनेडीयन अधिकारी (लाऊडस्पिकरपर ) - हम 15 अंशसे उत्तरकी तरफ मुड नही सकते क्योंकी यह एक लाईट हावूस है.
Hindi jokes, Hindi chutkule, Hindi katha, Hindi literature, Hindi comedy, Hindi fun, Hindi funny videos photos, Hindi funny stories, Hindi kala art, Hindi pilgrimage
Haa Haa!! Yahi hai American Adiyalta ki kahani. :)
ReplyDelete