एक सरदार अमेरिकामें अपने दोस्तके यहां मेहमान बनकर गया था. उसके दोस्तने बाहर कामपर जाते वक्त सरदारजीको, '' सामनेका दरवाजा अंदरसे बंद कर लेना, बाहर जाते वक्त दरवाजेको ताला लगाकर जाना, और कुछ प्रॉब्लेम हो तो सिधा 911 को फोन करना '' वैगेरा वैगेरा सारी हिदायतें दी. क्योंकी उस इलाकेमें चोरीयां जादा होती थी.
सरदारजीका दोस्त शामको कामपरसे घर वापस आया और देखता है तो जो नही होना चाहिए था वही हो गया था. घरमें चोरी हो गई थी. सरदारजीका दोस्त उसपर उखड गया -
'' तुम्हे नही बताया था? बाहर जातेवक्त ताला लगाकर जा करके ''
'' कहां .. मै बाहर गयाही नही '' सरदारजीने जवाब दिया.
'' तुम्हे नही बताया था? सामनेका दरवाजा अंदरसे बंद करके ले करके '"
'' हां मैने दरवाजा अंदरसे बंद किया था ... लेकिन चोर खिडकिसे अंदर आये ''
'' मतलब तुम्हे चोर अंदर आये यह मालूम था ?''
'' हां... मै इस कमरेमे बैठकर उनकी उस कमरेंमे चलरही सारी ठोकपीट सुन रहा था ''
'' फिर तुमने उन्हे रोका क्यो नही ?'' उसके दोस्तने पुछा.
'' क्योकी वे चार थे और मै अकेला... और उनके पास बंदूके भी थी.''
'' मैने तुम्हे बताया नही था? अगर कोई गडबड हो तो 911 को फोन करना करके... फोन तो तुम्हारे कमरेमेंही था. ''
'' मैने प्रयास किया ना ... तुम्हारे फोनपर मुझे 9 नंबरका बटन मिला लेकिन 11 नंबरका बटन लाख ढूंढनेके बावजुद नही मिला. '' सरदारजीने कहा.
ha.ha.ha......... ase hi hamara manoranjan karte rahiye.
ReplyDelete