एक दिन एक टिचर अपने क्लासके पांच सालके बच्चोंको जानवरोकें नाम पढा रही थी. उसने एक डियर (हिरण) की तस्वीर छोटे बंटीको दिखाकर पुछा, '' ए कौनसा जानवर है?''
बंटीने उस तस्वीरकी तरफ बहुत देर तक देखा, कुछ याद करनेकी कोशीश की और कहा - '' नही टिचर मुझे याद नही आ रहा है''
'' अच्छा ठिक है बंटी...मै तुम्हे थोडी हिंट देती हू ... यह तो बतावो तुम्हारी मम्मी तुम्हारे डॅडीको क्या कहती है?''
बंटीका चेहरा एकदम खुशीसे दमक गया, लेकिन फिर सोचकर संभ्रममे उसने कहा, '' टिचर क्या सचमुछ वह ...सूअर है?''