एक सरदार को एक बार एक जिन्न प्रसन्न हूवा.
जिन्न - तुम मुझे अब तिन चिजे मांग सकते हो. लेकिन याद रखो तुमने जोभी मांगा उसका दुगना बाकी सरदारोंको मिलेगा.
सरदारने कहा - ठिक है.
जिन्न - तो तुम्हारी पहली मांग क्या है?
सरदार मुझे एक घर दो.
सरदारको एक घर मिला और बाकी सारे सरदारोंको दो दो घर मिले.
जिन्न - तुम्हारी दुसरी मांग क्या है?...
सरदार - मुझे एक सुंदर बिवी दो.
सरदारको एक सुंदर बिवी मिली और बाकी सरदारोंको दो दो सुंदर बिवीयां मीली.
अब बाकी सरदार इस सरदार को चिढाने लगे. इस सरदारको बहूत गुस्सा आया.
जिन्न - तुम्हारी तिसरी और आखरी मांग क्या है?
बाकी सरदारोंका उसे चिढाना जारी था. उनको पता था की इसने कुछभी मांगातो उनको उसका दुगना मिलनेवाला है.
उसको समझमें नही आ रहा था की क्या मांगा जाए ताकी बाकी सरदारोंको सबक मिले.
सरदार चिढकर जिन्न से बोला - वह कोनेमें रखी लाठी लो और मुझे मार मारकर अधमरा कर दो...
Labels : bura na mano, funjabi, funjabi jokes, funny jokes, hindi gags, hindi jokes, Hindi Jokes unlimited, indian fun, indian jokes, mast chutkule, masti, sardar comedy, sardar gags, sardar jokes
0 comments:
Post a Comment