.......
1. अगर सर ढंककर सोया हूवा आदमी तकीया अपने घूटनेके निचे लेकर सो रहा हो तो समझ लो वह सरदार है...
2. अगर कोई आदमी पुछे की मंडेको कौनसा दीन है तो समझ लो वह सरदार है...
3. अगर कोई आदमी पुछे की 25 तारीख को कौनसी तारीख है तो समझ लो वह सरदार है...
4. अगर कोई आदमी बाजार जाते हूवे अपने बिवीको लेकर जाए और अकेला घर आकर घरका दरवाजा खोलनेके लिए अपने बिवीको आवाज दे तो समझ लो वह सरदार है...
5. अगर कोई आदमी अपने पडोसीको बाजारमें मिलनेके बाद कहे की "आपको कहीं देखा है' तो समझ लो वह सरदार है...
6. अगर कोई आदमी बाकी एकदम गंभीर हो तब जोर से हंसे या फिर बाकी सब हंस रहे है तब एकदम गंभीर रहे तो समझ लो वह सरदार है...
7. अगर कोई आदमी पंतप्रधान है और सरकार कोई और चलाए तो समझ लो वह सरदार है...
8. अगर कोई आदमी यह उपरका सब पढे और उसे गुस्सा आए तो समझ लो वह सरदार है...
Labels : hindi naye joke, hindi naye jokes, hindi new jokes, hindi old chutkule, hindi old jokes, hindi purane joke, hindi purane jokes, naye chutkule, new joke, new jokes, old joke, old jokes, purane chutkule
गुस्सा? मैंने तो सरदारों को सरदार जोक्स पर ठठाकर हंसते देखा है. बिना ह्युमर सेन्स के क्या किसी समुदाय पर इतने जोक्स चल जाते? सच मानिये सरदारों का sens of humour जबर्दस्त होता है.
ReplyDeleteनहीं तो देख लीजिये एक सरदार जी ने तो प्रधानमंत्री पद को ही मज़ाक बना रखा है :)
priya bhaaee
ReplyDeletehansana bahut badhiya baat hai, lekin kisee ek kaum ko kendra banakr hansana bina baat ke bada mazagee paidaa karata hai. Hamein isase bachana chahiye.