एक सरदारजी अपना 4 साल का लडका और बिवीके साथ रेल्वेमें सफर कर रहा था. सरदारजी को दो बर्थ मिले थे. एक उपर और एक निचे. सफर करते करते रात के दस बजने को आए. सोनेका वक्त हो गया तो वे सोनेकी तैयारी करने लगे. इतनेमें लडकेने सरदारजीसे से पुछा, "" पपा आप कहां मम्मीके पास सो रहे है क्या?'' सरदारजी ने बाकी लोगोंकी नजरे बचाते हूए लडके के सवालको अनसुना कर दिया. लेकिन वह अपने बाप को ऐसे ही थोडी छोडने वाला था. उसने रट ही लगाई "" पपा आप मम्मीके पास सो रहे है क्या?''. आखीर मे सरदारजीने अपने निचेके बर्थपर अपने बेटेको लेकर कहां, "" बेटे हम दोनो यहां निचे सोएंगे'' तो लडकेने मासुमियतसे पुछा,"" फिर मम्मीके पास कौन सोएगा?''
Labels : bharat jokes, clean jokes, comedy, daily joke, Daily Jokes, fun, funny jokes, hindi jokes, Hindustan jokes, humor, jokes from India, jokes India, jokes unlimited, laughter, new joke, new jokes
0 comments:
Post a Comment